Sports Week inaugurated by Dr. Sudhir Giri - Chacellor Shri Venkateshwara University

 खेल हमारे जीवन मे बहुत ही महत्त्वपूर्ण है खेलो से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है वही हमे मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।
           उक्त विचार श्री वेंकेटस्वर यूनिवर्सटी में खेल सप्ताह का उदघाटन करते हुए चासलर डॉ सुधीर गिरि ने कहे । उन्होंने कहाकि खेलो को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए जीवन मे हार जीत तो लगी ही रहती है  । उन्होंने मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी मानव के जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण है खेलो से शरीर स्वस्थ रहता है मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं के बीच आज क्रिकेट मैच एव रस्साकसी का मैच हुआ । डॉ सुधीर गिरि ने कहाकि आगामी वर्षों में श्री वेंकेटस्वर यूनिवर्सटी प्रदेश स्तरीय खेलो का आयोजन करेगी तथा खेल प्रतिभाओ को निखारने के लिये प्रत्योसाहित किया जायेगा।   टीम के मेन आफ दा मैच अभिषेक चौधरी रहे जबकि रस्साकसी में श्याम की टीम विजयी रही । खेलो को कमेंटेटर सुरति , सौरभ शर्मा ,व राज गौतम ने किया ।

         इस अवसर पर डॉ पी एल पिल्लई, डॉ राजकुमार, डॉ एस के चतुर्वेदी , डॉ पी सी महाजन , डॉ सुशील शर्मा, अमरोहा प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ महेंद्र सिंह ,प्राची ,विजय लक्ष्मी , दिव्यम , भारत डॉ सलमान खान, अरुण गोस्वामी ,डॉ हरीश सिंह , प्रदीप शर्मा, कामना चौधरी, प्रभात खुराना, मनोज, रूपेश, शकील , मारूफ चौधरी, सरदार दसमीत सिंह , गौरव चौधरी डॉ नीतू सिंह, प्रदीप, राजीव गोयल, संदीप कुमार, संजय ऋषिवर , संजीव पाल इत्यादि उपस्थित रहे । 




Comments

  1. Well Said Sir, Sports very important in everyone life

    ReplyDelete

Post a Comment